समिति ने शिक्षकों को किया सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर ग्राम्य एकता प्रगति प्रेमांजलि समागम समिति की ओर से पूर्व सेवानिवृत्त खंड शिक्षा अधिकारी सहित चार शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
बुधवार को लालपानी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त खंड शिक्षा अधिकारी मोहन चंद्र देवलियाल, पूर्व प्रधानाचार्य दिनेश चंद्र गौड़, राजकीय इंटर कालेज लालपानी की प्रधानाचार्य वंदना भारद्वाज, देवेंद्र सिंह रावत को सम्मानित किया गया। असिस्टेंट कमांडेंट सेवानिवृत्त मोहन लाल ममगाई व डा. यूएस रावत ने कहा कि जीवन में शिक्षक का एक बहुत बड़ा महत्व होता है। शिक्षक की दिखाई राह से ही व्यक्ति आगे बढ़ता है। संस्था के निदेशक आरबी कंडवाल ने कहा कि बेहतर समाज निर्माण में दिया जा रहा शिक्षकों का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। कहा कि संस्था की ओर से समय-समय पर शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है। इस मौके पर रेखा ध्यानी, दिनेश चौधरी, नंदन सिंह नेगी, जगत सिंह नेगी, दिनेश चौधरी, मनमोहन काला, सुबोध कुमार गौड़ आदि मौजूद रहे।