समिति ने महिलाओं को किया सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: कड़क पहाड़ी खेल प्रोत्साहन समिति की ओर से सामाजिक क्षेत्र में अपना योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान महिलाओं व युवाओं के लिए विभिन्न सांस्कृतिक व खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। जिसमें नृत्य प्रतियोगिता में अभिज्ञा नेगी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
समिति के अध्यक्ष बबलू नेगी ने बताया कि महिलाओं व युवाओं की प्रतिभा को बेहतर मंच प्रदान करने के लिए समय-समय पर इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है। बताया कि नृत्य प्रतियोगिता में अभिज्ञा नेगी, मानसी व नव्या ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाया। बालक वर्ग की चम्मच दौड़ प्रतियोगिता में कार्तिक रावत, आयुष व कुशाल और बालिका वर्ग में नव्या नेगी, आरूषि व आद्य ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के दौरान क्रेडिल पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य रेनू गुसाईं, सिद्धबली पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य ममता बुड़ाकोटी, बलूनी पब्लिक स्कूल की निदेशक अभिलाषा भारद्वाज, नोटरी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य आशा नेगी, टीसीजी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य नीना को सम्मानित किया गया। इस दौरान शिक्षक दिनेश कुकरेती ने लोगों को नि:शुल्क गौरेया घोंसले भी वितरित किए। इस मौके पर अमित बलोदी, शुभम कश्यप, शिवचरण धस्माना, राजीव कुमार, सोनू गुलाटी, संजीव थपलियाल, अंचल कुमार आदि मौजूद रहे।