समिति के नाम से जाना जाएगा डयलेसिस सेंटर
जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार: राजकीय बेस चिकित्सालय में स्थापित डायलेसिस सेंटर अब स्व.सरोजनी देवी के नाम से जाना जाएगा। समिति के सुमन मार्ग स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान वक्ताओं ने कहा कि डायलेसिस के अभाव में रोगियों को दूर-दराज के चिकित्सालयों में महंगे दर पर इलाज कराने के लिए मजबूर होना पड़ता था। आम जन की इस समस्या और गुर्दा रोग से अपनी जान गवां चुकी अपनी पत्नी सरोजनी देवी की प्रेरणा से समिति ने प्रदेश व केन्द्र सरकार से पत्राचार के माध्यम से संपर्क किया। इस पर स्वास्थ्य विभाग उत्तराखंड की ओर से बेस चिकित्सालय में सेंटर स्थापित करने की स्वीकृति दे दी गई। लेकिन कार्रवाई में विलंब होने पर समिति की ओर से तहसील व चिकित्सालय प्रांगण में धरना प्रदर्शन किया गया, जिस पर 2019 में डालेसिस सेंटर की स्थापना हो गई। सदस्यों ने सेंटर का नाम स्व. सोजनी देवी के नाम पर रखने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर समिति अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह नेगी, चंद्र सिंह नेगी, गजे सिंह रावत, कुंवर सिंह रावत, नारायण सिंह, गंभीर सिंह, पूरण सिंह, अन्नपूर्णा जोशी और आरती सैनी सहित समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे।