जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए मानव उत्थान सेवा समिति की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान समिति ने आमजन को भी सफाई के प्रति जागरूक किया।
सेवा पखवाड़ा के तहत मानव उत्थान सेवा समिति की ओर से नजीबाबाद रोड स्थित कंडारी कालोनी में स्वच्छता अभियान चलाया गया। समिति के क्षेत्रीय आश्रम की प्रभारी भद्रेश्वरी के नेतृत्व में चले स्वच्छता अभियान के तहत जगह-जगह फैली गंदगी को एक जगह एकत्रित कर उसे नष्ट किया गया। वक्ताओं ने कहा कि अध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज व विभु महाराज की प्रेरणा से स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। अभियान के दौरान जगह-जगह फैली गंदगी को एक जगह एकत्रित कर उसे नष्ट किया गया। साथ ही मोहल्ले वासियों को भी स्वच्छता का संदेश दिया गया। लोगों से सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा डालने के बजाय कूड़ेदान का उपयोग करने की अपील की गई। इस मौके पर सुरेश चंद्र भाटिया, प्रमोद बंसल, अवधेश चमोली, पुरुषोत्तम, संजीव, देवेंद्र रमोला, संगीता जोशी, देवेंद्र जोशी, रामशरण, खूब सिंह, राजेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।