समिति की बैठक सात को
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: पूर्व केंद्रीय सशस्त्र पुलिस कल्याण समिति की ओर से बुधवार को निर्धारित की गई बैठक की तिथि में परिवर्तन किया गया। यह बैठक अब सात सितंबर को कैंटीन परिसर में आयोजित की जाएगी। समिति के अध्यक्ष आरबीएस रावत ने बताया कि बैठक में कई मुद्दों को लेकर चर्चा की जाएगी। साथ ही समिति ने प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 अगस्त धूमधाम के साथ मनाने का निर्णय लिया है।