समिति की बैठक एक को
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में अगामी एक अगस्त को जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समीति (डी.एल.आर.ए.सी.) ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी।
आयोजित बैठक में जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति (डी.एल.आर.ए.सी.) के सभी सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। बैठक में आरसेटी की 30 जून 2022 तक वार्षिक लक्ष्य व उपलब्धियों की स्थिति, आरसेटी के सेटलमेंट एवं लिंकेज अनुपात, यूएसआरएलएम के साथ लंबित दावों सहित अन्य विषयों पर चर्चा की जायेगी।