पीसीपीएनडीटी की जिला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित –
देहरादून। जिलाधिकारी/समुचित प्राधिकारी जिला सलाहकार समिति पीसीपीएनडीटी डॉ आर राजेश कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय ऋषिपर्णा सभागार में पीसीपीएनडीटी की जिला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली समिति ने सुभारती हॉस्पिटल के केन्द्र में नई अल्ट्रासाउण्ड मशीन क्रय करने की अनुमति के आवेदन, हिमालयन हॉस्पिटल की मोबाईल वैन के पंजीकरण को निरस्त करने के आवेदन, ओएनजीसी हॉस्पिटल, बल्लुपुर रोड देहरादून की पूर्व में सील अल्ट्रासाउण्ड मशीन को सील मुक्त किये जाने के आवेदन, सुभारती हॉस्पिटल में डॉ योगेन्द्र कुमार, डॉ यशी एवं डॉ अंकिता पाल को अल्ट्रासाउण्ड मशीन में कार्य करने की अनुमति के आवेदन, पराशर्स पैथोलॉजी एण्ड इमेजिंग सैन्टर, इन्दर रोड इंस्टाल की गई नई सीटी स्कैन मशीन को पंजीकरण (फार्म बी) दर्ज करने तथा श्री राम नर्सिंग होम एण्ड आईवीएफ सेन्टर ऋषिकेश, एम्स ऋषिकेश के केन्द्र में इंस्टाल की गई नई अल्ट्रासाउण्ड मशीन को पंजीकरण (फार्म बी) दर्ज करने की अनुमति दिये जाने के आवेदन पर अनुमोदन किया गया।
इसके अतिरिक्त डॉ साधना चैहान, चैहान हॉस्पिटल, मेन रोड विकासनगर एवं डॉ दीपा कथेरिया, कथेरियो, एक्स-रे एण्ड अल्ट्रासाउण्ड मशीनों के पंजीकरण का नवीनीकरण किये जाने हेतु किये गये आवेदन, ममता डायग्नोस्टिक सैन्टर में स्थापित पुरानी अल्ट्रासाउण्ड मशीन को सैप मेडिकेयर सिस्टम को विक्रय एवं सैमसंग कम्पनी से नई अल्ट्रासाउण्ड मशीन क्रय करने के आवेदन पर समिति द्वारा अनुमोदन किया गया। इसके अलावा निर्मल आश्रम अस्पताल मायाकुण्ड ऋषिकेश में डॉ रजत चैधरी को अल्ट्रासाउण्ड मशीन में कार्य करने की अनुमति दिये जाने के आवेदन, राजकीय सैन्टमेरी हॉस्पिटल, कुलड़ी बाजार, कैमल रोड मसूरी एवं स्वर्ण मेडिकल सेन्टर कारगी चोक, अपोजिट कैनरा बैंक बंजारावाला रोड के पंजीकरण को किये जाने के आवेदन को समिति द्वारा अनुमोदित किया गया।
इस दौरान बैठक में कार्यक्रम अधिकारी, डॉ वन्दना, डॉ चित्रा जोशी, संयुक्त निदेशक विधि जे.सी पंचोली, डॉ सुबोध नौटियाल, समन्वयक ममता बहुगुणा, बाल विकास अधिकारी क्षमा बहुगुणा, जिला समन्वयक आशाकार्यक्रमसामाजिक कार्यकर्ती कमला जायसवाल आदि उपस्थित थे।