समिति ने महात्मा गांधी व शास्त्री को दी श्रद्धांजलि

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधामंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर गढ़वाल सर्वोदय मंडल एवं कण्वाश्रम ग्राम स्वराज्य समिति ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान युवाओं को महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की गई।
गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में सदस्यों ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर सूती माल्यार्पण किया। डा. सुरेंद्र लाल आर्य ने कहा कि महात्मा गांधी ने अस्पृश्यता को समाज का कलंक तथा घातक रोग माना। जो न केवल स्वयं अपितु समाज को नष्ट कर देता है। गांधी का कहना था कि इसी अस्पृश्यता के कारण समाज पर कई संकट आये। कहा कि आज फिर वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने के लिए अस्पृश्यता निवारण अभियान चलाने की आवश्यकता है। कण्वाश्रम ग्राम स्वराज्य समिति हल्दूखाता के अध्यक्ष विनय किशोर रावत ने कहा कि महात्मा गांधी के अनुसार शिक्षा वह है जो बालक के शरीर, मन व आत्मा का विकास करती है। गांधी मनुष्य जीवन का अंतिम उद्देश्य मुक्ति को मानते थे। कहा कि बेहतर समाज निर्माण में महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस मौके पर डा. सुरेंद्र लाल आर्य, नेत्र सिंह रावत, डा. रमाकांत कुकरेती, मंजू रावत, राजेंद्र प्रसाद पंत, मंजू रावत, संपत्ति नेगी, डा. अजय नेगी, दीपक कुकरेती, पीतांबर सिंह राणा, बिजेंद्र सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *