जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तराखंड विकास समिति ने कोटद्वार शहर में परिवहन निगम की सिटी बस संचालित करने की मांग की है। कहा कि इससे आम जन को ऑटो रिक्शा के महंगे किराए से छुटकारा मिलेगा।
इस संबध में गुरुवार को समिति अध्यक्ष जानकी बल्लभ मैंदोला के नेतृत्व में समिति सदस्यों ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में कहा गया है कि कोटद्वार शहर में लगातार बढ़ रही जनसंख्या को देखते हुए यहां सिटी बस का संचालन किया जाना चाहिए। समिति लगातार परिवहन निगम की सिटी बस संचालन की मांग उठा रही है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। सरकार को इस ओर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए। कहा कि पूर्व में सन् 2011-12 में भुवन चंद्र खंडूड़ी सरकार की ओर से शहर में सिटी बस संचालन के लिए परिवहन निगम को आदेश दे दिए थे, लेकिन तभी सरकार बदल गई और इस आदेश को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। ज्ञापन में मुख्यमंत्री से इस संबध में निगम को निर्देशित करने की मांग की गई है। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में पूरण सिंह रावत, विपुल उनियाल, दुर्गा प्रसाद दूबे और शशि मोहन उनियाल आदि शामिल थे।