जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : प्रादेशिक शिल्पकार कल्याण समिति ने डा. बीआर अंबेडकर बहुउददेशीय भवन को सरकारी विभागों को दिए जाने के फैसले का विरोध जताया है। समिति ने डीएम को ज्ञापन देकर इस निर्णय को वापस लेने की मांग उठाई है।
प्रादेशिक शिल्पकार कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने डीएम को ज्ञापन देते हुए कहा कि डा.बीआर अंबेडकर बहुउददेशीय भवन में सरकारी विभागों को आवंटित किया जा रहा है। कहा कि समिति ने इस भवन में अनुसूचित जाति, शिल्पियों, काश्तकारों, उद्यमियों को जगह आवंटित किए जाने की मांग की थी। साथ ही यहां पर डा. अंबेडकर पुस्तकालय व वाचनालय खोलने की मांग डीएम से की थी, लेकिन प्रशासन ने यह भवन सरकारी विभागों को आंवटित करना शुरू कर दिया है। उन्होंने जल्द ही यह निर्णय वापस नहीं लिए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष हरीशचंद्र शाह, हुकम सिंह टम्टा, श्रीकांत, सुनील कुमार, विनोद दनोशी, गौरव सागर, वीर प्रताप सिंह, हरीशचंद्र आर्य शामिल थे।