समिति ने उठाई चुनावी प्रक्रिया प्रारंभ करने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नगर निगम के अंतर्गत बालासौड़ और पदमपुर निवासियों ने शनिवार को उपजिलाधिकारी से मंदिर समिति की चुनावी प्रक्रिया आरंभ कराने की मांग की है। कहा कि चुनाव न होने के कारण समिति में अव्यवस्थाएं हावी हैं। इस संबंध में बालासौड़ और पदमपुरवासियों ने शनिवार को उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि सुखरौ देवी मंदिर समिति के चुनाव न होने के कारण वहां पर अव्यवस्थाएं हावी हैं। आय-व्यय और वेतन आदि का न कोई निरीक्षण हो रहा है और न ही मंदिर में व्यवस्थाएं सही हो पा रही हैं। कहा कि पूर्व में भी स्थानीय लोगों ने इस संबंध में उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा था, उस समय उपजिलाधिकारी ने आचार संहिता हटने के बाद चुनाव प्रक्रिया आरंभ करने की बात कही थी। वर्तमान में आचार संहिता हट चुकी है, इसलिए मंदिर समिति के चुनाव कराने की प्रक्रिया आरंभ की जानी चाहिए। ज्ञापन सौंपने वालों में राजाराम अण्थवाल, मनमोहन बड़थ्वाल, बलबीर सिंह रावत, सूरज प्रसाद कांति, कमल खंतवाल और सुवेग जोशी आदि शामिल थे।