जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : धराली में आपदा प्रभावितों की मदद के लिए भारतीय गोर्खाली समाज सेवा समिति ने मुख्यमंत्री राहत कोष में सहायता राशि भेजी है। इस दौरान समिति ने अन्य लोगों से भी आपदा प्रभावितों की मदद के लिए आगे आने की अपील की।
समिति के अध्यक्ष सुरेश गुरंग के नेतृत्व में गोर्खाली समाज के पदाधिकारी तहसील परिसर पहुंचे। तहसील में गोर्खाली समाजसेवा समिति की ओर से उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 21 हजार का चैंक सौंपा। गोर्खाली समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि धराली क्षेत्र में बहुत बड़ी प्राकृतिक आपदा आने से बड़ी मात्रा में जन धन की हानि हुई है। कहा कि इस विपदा की घड़ी में गोर्खाली समाज पीड़ितों के साथ खड़ा है। गोर्खाली समाज के लोगों ने आपस में सहयोग राशि एकत्रित की है, जिसे वे मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करवा रहे है। इस मौके पर नारायण क्षेत्री, श्याम क्षेत्री, कमल ठाकुर, नाराण सिंह थापा मौजूद रहे।