सिंगल यूज प्लास्टिक को बंद करने के लिए गठित होगी समिति
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : उपजिलाधिकारी सदर आकाश जोशी ने एनआईसी कक्ष में सिंगल यूज प्लास्टिक को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करने हेतु संबंधित अधिकारियों के साथ वर्चुअल माध्यम से समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक को बंद करने के लिए नगर निगम, नगर निकाय, विकासखंड स्तर पर समिति गठित की जायेगी।
उपजिलाधिकारी ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंधित करने के लिए जो समिति गठित की जायेगी वह प्रत्येक माह के किसी भी चार दिवसों में दुकानों, रेलवे स्टेशनों, ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों सहित अन्य स्थानों में औचक निरीक्षण करेंगे। उन्होंने कहा कि औचक निरीक्षण के दौरान किसी दुकान व्यवसाय के पास सिंगल यूज प्लास्टिक की सामाग्री पाई जाती है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर उसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रस्तुत करें। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका पौड़ी गौरव भसीम व अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।