जनपदीय प्रतियोगिता के सफल आयोजन को समितियां गठित

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सामुदायिक सहभागिता के अंतर्गत सपनों की उड़ान एवं राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत जनपदीय क्विज प्रतियोगिता के आयोजन के संबंध में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कोटद्वार की प्रधानाचार्य श्रीमती सुनीता मधवाल की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक आहूत की गई। जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर विभिन्न समितियों का गठन किया गया।
बैठक में जिला विज्ञान समन्वयक दौलत सिंह गुसाई ने बताया कि यह कार्यक्रम प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर के बच्चों के लिए निश्चित रूप से एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जोकि छात्र-छात्राओं के शैक्षिक संवर्धन हेतु एवं उनके व्यक्तिगत विकास हेतु मील का पत्थर साबित होगा। इस कार्यक्रम में सपनों के चित्र, निबंध प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस कंपटीशन, कविता पाठ, स्टॉल संयोजन, विद्यालय प्रबंधन समिति का प्रदर्शन, सपनों के चित्र, क्विज प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक आदि कार्यक्रम संपन्न किए जाएंगे। यह सभी कार्यक्रम सपनों की उड़ान एवं राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत आयोजित किए जाएंगे। बैठक में सुनीता मधुवाल प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कोटद्वार, समग्र शिक्षा के जिला समन्वयक दीपक नेगी, गरिमा व्यास, सोनाली, आयोजक मंडल टीम के सदस्य जिला विज्ञान समन्वय दौलत सिंह गुसांई, सत्यपाल सिंह रावत, परितोष रावत, मनमोहन चौहान, दीपक नौटियाल, सीतांशु, मुकेश रावत प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार, रश्मि रावत, पूनम, बबीता ध्यानी, महेंद्र राणा, नवीन असवाल, बीआरसी समन्वयक अजय नौडियाल सहित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कोटद्वार की समस्त शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *