जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : देव भूमि उत्कर्ष सेवा समिति की ओर से आयोजित बैठक में समिति की कार्यकारणी का विस्तार किया गया। जिसमें जगदीश भारद्वाज को उपाध्यक्ष व सुंदर लाल जोशी को महामंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई है।
सिताबपुर स्थित कार्यालय में समिति के अध्यक्ष डा. रमाकांत कुकरेती की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि समिति का मुख्य उद्देश्य समाज सेवा है। इसके लिए सदस्य लगातार धरातल पर उतरकर कार्य कर रहे हैं। कहा कि गरीब व असहाय व्यक्तियों की मदद के लिए हम सभी को एकजुट होकर कार्य करना चाहिए। बैठक में पूर्व प्रधानाचार्य जगदीश भारद्वाज को समिति के उपाध्यक्ष व सुंदर लाल जोशी को महामंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई। इस मौके पर बीएस नेगी, आंचल बिष्ट, जनार्दन प्रसाद, जगदीश भारद्वाज, एसएल जोशी, आरबी कंडवाल आदि मौजूद रहे।