चुनाव में समितियां जिम्मेदारी से कार्य करें
टिहरी : चुनावी तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित की मौजूदगी में विभिन्न समितियों की बैठक संपन्न हुई। चुनाव में सभी समितियों को जिम्मेदारी से कार्य करने की हिदायत दी गई। समितियों से अपडेटेड रिपोर्ट भी मांगी गई।
बुधवार को जिला सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्विघ्न लोकसभा चुनाव संपन्न करवाने को जिला अनुश्रवण समिति, स्वीप समिति, मीडिया मानिटरिंग एण्ड सर्टिफिकेशन समिति, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण समिति, केश रिलीज समिति, लीकर मानिटरिंग समिति और पोस्टल बैलेट समितियों के सदस्यों की बैठक लेकर अद्यतन रिपोर्ट तलब की। जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्वीप समिति के सदस्यों को अगले 10 दिन में स्वीप गतिविधियों को बढ़ाते हुए प्रतिदिन की रिपोर्ट फोटोग्राफ्स सहित शेयर करने के निर्देश दिये। साथ ही प्रिंटिंग प्रेस के माध्यम से जनभागीदारी सुनिश्चित करते हुए शादी के कार्ड आदि पर मतदाता जागरूकता के लिए मतदान की अपील करवाने को कहा। (एजेंसी)