गुलदार से बचाव को ग्राम स्तर पर बनेंगी समितियां

Spread the love

नई टिहरी : उप जिलाधिकारी अपूर्वा सिंह की अध्यक्षता में गुलदार के हमले के बचाव को लेकर गुरुवार को घनसाली में हुई बैठक में ग्राम स्तर पर समितियों का गठन करने पर सहमति बनी। तय किया गया कि जल्द ही समिति बनाकर सदस्यों के नाम घोषित किए जाएंगे। समिति अपने क्षेत्र में जन जागरूकता अभियान भी चलाएगी। एसडीएम अपूर्वा सिंह ने मानव-गुलदार संघर्ष की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताते हुए बताया कि गुलदार से बचाव के लिए ग्राम स्तर पर बनने वाली समिति में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, ग्राम प्रहरी, स्वयं सहायता समूह की एक महिला और युवक मंगल दल के सदस्य शामिल किए जाएंगे। समिति के माध्यम से गांव में झाड़ी कटान का कार्य वार्ड स्तर पर किया जाएगा। उन्होंने ग्राम पंचायत विकास अधिकारी और ग्राम प्रधान को गांव के अंधेरे वाले स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए, जहां स्ट्रीट लाइट लगाई जा सके। कोने वाले घरों के निवासियों को टॉर्च भी उपलब्ध करवाई जाएगी। वन विभाग के साथ मिलकर गांव-गांव सघन जन जागरुकता अभियान चलाते हुए ग्रामीणों को किसी भी विपरीत परिस्थिति में धैर्य बनाए रखने के लिए प्रेरित किया जाएगा। बैठक में अचानक जंगली जानवर से सामना होने पर उसकी नजर से नजर न मिलाने, जानवरों को अनावश्यक परेशान न करने, उनकी ओर पत्थर न फेंकने, रोजमर्रा के कार्यों के साथ-साथ स्कूली बच्चों को समूह में आवागमन करने जैसे सुझाव भी दिए गए। एडीएम ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन से मानव-गुलदार संघर्ष को रेखांकित कर इसे ग्राम प्रधानों के व्हाट्सएप ग्रुपों में साझा करने को कहा। इस मौके पर बीडीओ अर्जुन सिंह रावत, नायब तहसीलदार बिरम सिंह, महेशा शाह, थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल, भिलंगना रेंज अधिकारी आशीष नौटियाल, बालगंगा प्रदीप चौहान, प्रधान संगठन के अध्यक्ष दिनेश भजनियाल आदि मौजूद थे। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *