जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : कल्जीखाल ब्लॉक परिसर में समाज कल्याण विभाग की ओर से आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में हंगामा हो गया। विधायक पौड़ी और ब्लाक प्रमुख द्वारीखाल के साथ कुछ डॉक्टरों की तीखी बहस हो गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए हैं। ब्लॉक प्रमुख द्वारीखाल और ब्लॉक प्रमुख प्रदेश संगठन के अध्यक्ष महेंद्र राणा ने कहा कि शिविर में दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने सहित स्वास्थ्य संबंधी काम होते हैं। शिकायत मिली कि लोगों के महत्वपूर्ण दस्तावेज नहीं बन रहे है, वे विधायक पौड़ी के साथ स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल पर पहुंचे। प्रमुख ने तत्काल मुख्य चिकित्सा अधिकारी को घटना की जानकारी दी। इस दौरान जिला अस्पताल की टीम बीच में शिविर छोड़कर चली गई।
गुरूवार को ब्लॉक परिसर में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में बतौर मुख्य अतिथि विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी पहुंचे। इस दौरान प्रमाण पत्र नहीं बनाए जाने पर लोगों ने इसकी शिकायत विधायक से की। विधायक और ब्लॉक प्रमुख भी स्टॉल पर पहुंचे। इस दौरान डाक्टरों की उनसे बहस हो गई। प्रमुख महेंद्र सिंह राणा ने पीपीपी मोड पर संचालित पौड़ी जिला अस्पताल की टीम से दूर दराज से आए दिव्यांगों के प्रमाण पत्र नहीं बनने का कारण जानना चाह तो डॉक्टरों ने कहा कि बिना परीक्षण प्रमाण पत्र नहीं बनेंगे। टीम के अस्थि रोग विशेषज्ञ, नेत्र सर्जन, ईएनटी सर्जन द्वारा दिव्यांगों को परीक्षण के लिए दून और बेस श्रीनगर के लिए रैफर करने को कहा गया, जिस कारण जनप्रतिनिधि भड़क गए। प्रमुख महेंद्र राणा ने कहा कि शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम का आने का क्या फायदा जब दिव्यांगों को अन्यत्र परीक्षण कराने के लिए जाना है तो। कहा कि क्षेत्रीय विधायक के समक्ष जनप्रतिनिधियों के साथ इस तरह का व्यवहार किया गया है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इसकी शिकायत स्वास्थ्य मंत्री से की जाएगी। इस अवसर पर ज्येष्ठ प्रमुख अनिल नेगी, कनिष्ठ प्रमुख अर्जुन पटवाल, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख महेंद्र कुमार, खंड विकास अधिकारी गंगा प्रसाद लखेड़ा, एडीओ पंचायत मेघराज सिंह, स्वास्थ्य विभाग में मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष गुसाई, डॉ. ऐश्वर्य कुमार, सहायक समाज कल्याण अधिकारी राहुल राणा, धर्मेंद्र पंवार (डीडीआरसी), अंकित मुंडेपी सहित ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, समाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
शिविर में बनें 18 प्रमाण पत्र
गुरूवार को ब्लॉक परिसर में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने दूर दराज से भारी संख्या में जनप्रतिनिधि, मानसिक और शारीरिक दिव्यांग लोग पहुंचे। शिविर में मानसिक और शारीरिक रूप से दिव्यांगजनों के 18 प्रमाण पत्र मुख्यातिथियों के हाथों वितरण किए गए। समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यागजनों को कानों की मशीन, व्हील चियर, बोकर, छड़ी आदि वितरित की गई। शिविर समाज कल्याण के अलावा स्वास्थ्य, कृषि, उद्यान, उद्योग विभाग, बाल विकास विभाग, रिप परियोजना, आजीविका आदि के स्टॉल भी लगाए गए। जिनका विधायक राजकुमार पोरी द्वारा औचिक निरीक्षण किया गया। शिविर में 60 लोगों ने अपना पंजीकरण करवाया।