मोरी के दस गांव में नही पहुंच पाई संचार सेवा
उत्तरकाशी। मोरी ब्लक के दस गांव ऐसे हैं जहां पर राज्य बनने के 23 वर्ष बाद भी संचार सेवा का आभाव बना है। इस कारण स्थालीय लोगों को खासी दिक्कत उठानी पड़ती है। गोविंद वन्य जीव विहार राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र के ओसला, पंवाणी, गंगाड़, लिवाड़ी, फिताड़ी ,रेकचा, कासला, राला, हरिपुर आदि गांव में संचार सेवा का आभाव है। स्थानीय ग्रामीण राजपाल सिंह रावत, उमराव सिंह चौहान, जयमोहन सिंह राणा, बलवीर आदि ने बताया की पिछले छह दशकों में भले ही जनपद में कई गांवों ने नगरों का रूप ले लिया हो लेकिन आज भी जिले के यह गांव मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। संचार सेवा न होने के कारण लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पाता है। कहा कि यदि सरकार ने समय पर मोरी के इन एक दर्जन से अधिक गांव में संचार सेवा नहीं जोड़ा तो ग्रामीण आने वाले लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।