झूलाघाट में संचार सेवा ठप
पिथौरागढ़। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित झूलाघाट में संचार सेवा ठप रहने से 5 हजार से अधिक की आबादी को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है। मोबाइल शोपीस बने हैं और लोग हैलो-हाय को भी तरस गए हैं। इन हालातों में नेपाली सिम का प्रयोग करना लोगों की मजबूरी बन गया है। लोगों ने जल्द संचार सेवा बहाल न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
भले ही देश में संचार क्रांति की बात हो रही है। बावजूद इसके भारत-नेपाल सीमा पर बसे लोग बदहाल संचार सेवा से जूझ रहे हैं। झूलाघाट सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में संचार सेवा पिछले कई दिनों से ठप है। सिग्नल न होने से मोबाइल शोपीस बने हैं, जिससे 5 हजार से अधिक की आबदी हैलो-हाय के लिए भी तरस गई है। तड़ीगांव के पूर्व बीडीसी सदस्य रमेश चंद रोडियाल ने कहा आए दिन क्षेत्र की संचार सेवा ठप हो जाती है।