जरूरतमंदों को मदद पहुंचाएगी पौड़ी पुलिस की कम्युनिटी बास्केट
-कर्तव्य के साथ मानवता धर्म भी निभा रही पौड़ी पुलिस
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। एसएसपी पौड़ी की अभिनव पहल कम्युनिटी बास्केट माहमारी के इस दौर में जरूरतमंदों के लिए संजीवनी साबित होगी। वहीं मददगारों को भी असहायों व जरूरतमंदों तक सहायता सामग्री पहुंचाने में आसानी होगी। पौड़ी पुलिस ने जनपद के प्रत्येक थानों और चौकियों में कम्युनिटी बास्केट बनाए हैं। मददगार व्यक्ति जो भी वस्तु जरूरतमंदों तक पहुंचाना चाहता है वह अपने क्षेत्र के थाने में या फिर किसी पुलिसकर्मी को वह साामग्री दे सकता है। जिसे पुलिस जरूरतमंद तक पहुंचाएगी। महामारी के इस दौर में जहां पुलिस कोरोना मानकों के तहत सख्ती दिखा रही है। वहीं जरूरतमंदों के लिए भाई, दोस्त, बेटे का फर्ज निभाकर इंसानियत की मिसाल पेश कर रही है।
पौड़ी जिले की एसएसपी पी. रेणुका देवी ने गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए पौड़ी जिले में एक अनोखी पहल की शुरू की है। एसएसपी ने जिले के सभी थानों में कोरोना के संकटकाल में गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए कम्युनिटी बास्केट बनाने के निर्देश दिये। कोई भी व्यक्ति अगर इस आपदा के समय में गरीब और असहाय लोगों की मदद करना चाहता है तो वह अपने थाने में बने कम्युनिटी बास्केट में मदद की साम्रगी राशन, सब्जी, फल, दवाई, थर्मामीटर, पल्स ऑक्सीमीटर बिस्किट आदि दे सकता है। जिसे थाना क्षेत्र के गरीब व असहाय लोगों तक पहुँचाया जा सके। जनपद के सभी थानों में कम्युनिटी बॉक्स बनाकर थानों में रख दिए गए है। एसएसपी पौड़ी पी. रेणुका देवी का कहना है कि पुलिस विभाग द्वारा इस संकट की घड़ी में गरीब असहाय की मदद के लिए कम्युनिटी बॉक्स प्रत्येक थाने में रख दिए गए है। जिसमें स्थानीय लोग अपनी इच्छानुसार मदद कर सकते है और गरीब असहाय लोगों की मदद का हिस्सा बन सकते है। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में सभी लोग कोविड के नियमों का पालन करें और स्वस्थ रहे। इस महामारी के दौर में असहाय व जरूरतमंद तक सहायता पहुंचें। इसके लिए पौड़ी पुलिस प्रयासरत है। जो लोग मदद करना चाहते हैं पुलिस उनकी मदद जरूरतमंदों तक पहुंचाएगी। हमने एक प्रयास किया है। आमजनोंं के सहयोग से हम अपने उद्देश्य में सफल होंगे।