कम्युनिटी बास्केट सेवा समाप्त, 30 हजार जरूरतमंद व्यक्तियों की हुई मदद
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल पुलिस की कम्युनिटी बास्केट सेवा मंगलवार को समाप्त हो गई है। पुलिस ने इस सेवा के माध्यम से एक माह में 30 हजार जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद की। पुलिस ने जरूरतमंद लोगों तक राशन, दवाई, कुक्ड फूड, कोरोना राहत किट, मेडिकल उपकरण पहुंचाये।
एसएसपी पी. रेणुका देवी ने बताया कि जनपद पुलिस द्वारा कोरोना संकट काल में जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए प्रत्येक थाना स्तर पर कम्युनिटी बास्केट सेवा प्रारंभ की गई। जिसका मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद व्यक्तियों तक सहायता पहुंचाना था। इस मानवीय कार्य के लिए जनपद के प्रत्येक थाने में “कम्यूनिटी बास्केट” रखा गया, जिसमें थाना क्षेत्र के स्थानीय नागरिकों द्वारा जरूरतमंद व्यक्तियों के लिये राशन, सब्जी, दवाई व मेडिकल उपकरण दिये गये। कम्युनिटी बास्केट सेवा में 2,285 व्यक्तियों द्वारा विगत एक माह में (42 कुंटल 30 किलो चावल, 48 कुंटल 40 किलो आटा, 1 कुंटल झगोंरा, 680 किलो दाल, 270 किलो मसालें, 550 लीटर तेल, 7 कुंटल 25 किलो चीनी, 780 किलो सोयाबड़ी, 50 किलो सब्जी, मास्क, सैनिटाइजर एवं दवाईयां) देकर अपना योगदान दिया गया। कम्युनिटी बास्केट सेवा से जनपद पुलिस द्वारा अब तक 30,000 असहाय/जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद की गयी। एसएसपी ने कम्युनिटी बास्केट में सहयोग करने वाले लोगों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कम्युनिटी बास्केट सेवा को एक माह चलाने के पश्चात समाप्त कर दिया गया है।