कोरोना संक्रमितों के परिजनों हेतु खोली अस्पताल परिसर में सामुदायिक रसोई
पिथौरागढ़। कोरोना के कारण एक तरफ होटल-ढाबे व व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हो चुके हैं। जिससे आए दिन कई लोगों को भूखे ही दिन व रात गुजारनी पड़ रही है। ऐसे में अर्पण संस्था ने जिला अस्पताल परिसर में सामुदायिक रसोई खोलकर संक्रमितों व तीमारदारों को भोजन कराने की जिम्मेदारी उठाकर सेवा की मिशाल कायम की है। अर्पण संस्था एक्सन एड के साथ मिलकर यहां जिला अस्पताल परिसर में सामुदायिक रसोई चला रही है। जहां जरूरतमंद लोगों को 19 मई से लगातार एक से दो बजे के बीच खाना वितरित किया जा रहा है। जिसमें प्रतिदिन 40 से 50 लोग लाभ ले रहे हैं। अर्पण संस्था की प्रमुख रेणू ठाकुर का कहना है कि मरीजों के परिजनों की संख्या बढ़ने पर फूड पैकेटों की संख्या बढ़ाई जाएगी। जिससे अस्पताल पहुंचा कोई भी नागरिक भूखा नहीं रहेगा। इस कार्य में संस्था के सदस्य मनोज नेगी, लक्ष्मण सिंह, पूरन जोशी, नकुल आदि सहयोग कर रहे हैं।