बार्डर सडक निर्माण में लगी कंपनी पर लगाया सिंचाई नहर तोड़ने का आरोप
चमोली। सरहद पर बसे गांव कैलाशपुर के शिष्ठमंडल ने एसडीएम जोशीमठ से मुलाकात कर आरोप लगाया कि बीआरओ की ठेकेदार कंपनी ओसिस जो मलारी नीती घाटी में बार्डर सडक निर्माण में लगी हुई है से ग्रामीणों को लगातार नुकसान हो रहा है। कैलाशपुर की प्रधान सरिता देवी, कागा के प्रधान पुष्कर राणा ने आरोप लगाया कि कंपनी द्वारा गांव के लिए बनाई गई नहर को पूर्ण क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। जिस कारण से सिंचाई के आभाव में गांव की लगभग 3 हैक्टियर भूमि में इस बार बुआइ नहीं हो पाई है। साथ ही कंपनी ने अपने निमार्ण कार्यों से ग्रामीणों के कास्ताकारी पैदल मार्गों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। जिस कारण से इन मार्गों में चलकर कास्तकारी करना, गौचर एवं खेतों तक पहुंचना, जंगलों से घास लकडी लाना मुश्किल हो गया है। कहा कि कई बार ओसिस कंपनी के अधिकारियों से ग्रामीणों ने इन रास्तों व सिंचाई नहर को ठीक करने की गुहार लगाई लेकिन कंपनी अधिकारी कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है।