जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : लगातार आंदोलन के बाद भी सुनवाई नहीं होने से आक्रोशित द लोनी अरबन मल्टी स्टेट क्रेडिट एंड थ्रिप्ट कोआपरेटिव सोसाइटी (एलयूसीसी) के सदस्यों ने तहसील में कंपनी के संचालकों का मासिक श्राद्ध किया। इस दौरान पीड़ितों ने जल्द रकम वापस नहीं मिलने पर आंदोलन को तेज करने की भी चेतावनी दी।
मंगलवार सुबह धरने के तीसवें दिन पीड़ितों ने तहसील में यज्ञ कर कंपनी के संचालकों का मासिक श्राद्ध किया। कहा कि कंपनी ने उन्हें बेहतर मुनाफे का लालच दिया था। साथ ही कंपनी को सरकार की ओर से मान्यता भी दी गई थी। लेकिन, रकम लेने के बाद कंपनी के संचालक फरार हो गए। उन्होंने शासन-प्रशासन से भी फरार संचालकों को गिरफ्तार कर उनकी डूबी रकम वापस दिलवाने की मांग की है। इस मौके पर जयपाल सिंह, सुरेश सिंह नेगी, बीरेंद्र सिंह, ज्योति देवी, कल्पना रावत, प्रीति रावत, सुनीता नेगी, ममता रावत मौजूद रहे।