कंपनी पर आपदा प्रबंधन ऐक्ट में मुकदमा दर्ज
उत्तरकाशी। धरासू -यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऑलवेदर रोड़ निर्माण कार्य कर रही रानी कंस्ट्रक्शन कंपनी के परियोजना प्रबंधक एवं साइट इंचार्ज द्वारा मजदूरों से क्वारंटाइन नियमों का अनुपालन न करने पर एसडीएम डुंडा ने आपदा प्रबंधन अधिनियम एक्ट में मामला दर्ज कराया है। उप जिलाधिकारी डुंडा आकाश जोशी ने बताया कि क्वारंटाइन नियमों एवं सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का शत-प्रतिशत अनुपालन कराने के साथ ही अनिवार्य रूप से मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करना अनिवार्य है। लेकिन ऑल वेदर सड़क निर्माण में लगी रानी कंस्ट्रकशन कंपनी के परियोजना प्रबंधक व साइट इंचार्ज की ओर से कार्य में लगे मजूदरों से कोविड 19 के नियमों का अनुपालन नही करवाया गया। जिस पर जिलाधिकारी के निर्देश पर पीएम व साईट इंचार्ज के विरुद्ध आपदा अधिनियम एक्ट एवं सीआरपीसी की सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।