कंपनी के फील्ड कर्मचारी पर धोखाधड़ी का आरोप
काशीपुर। भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड कंपनी के यूनिट मैनेजर ने फील्ड कर्मचारी व उसके पिता पर कंपनी के 12 लाख 31 हजार रुपए गबन करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर कर्मचारी समेत एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है। भारत फाइनेंस इंक्लूजन लिमिटेड कंपनी के शाखा मैनेजर अजय कुमार ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया। कहा कि उनकी कंपनी गरीब लोगों को छोटे-छोटे लोन केवाईसी के माध्यम से उपलब्ध कराती है। जहा वरुण कुमार पुत्र वीर सिंह ग्राम पट्टी अशोकपुर थाना बोर्ड जिला रामपुर फील्ड स्टाफ के रुप में कार्य करता था। जिसने की कंपनी का 12 लाख 31 हजार रुपए लोगों से इकट्ठा किया और 31 मई 2023 को वह बिना बताए कंपनी से चला गया। जिसकी सूचना उन्होंने उसके पिता वीर सिंह को कल करके दी, लेकिन उसके बाद भी वरुण कुमार नहीं आया। इसके बाद वह उसके रामपुर स्थित घर गए, तो वहां पर उसके पिता वीर सिंह व परिवार के अन्य लोगों ने उनके साथ गाली गलौज की। कहां कि आगे से यहां मत आना, नहीं तो अंजाम बुरा होगा। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी वरुण कुमार व उसके पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब आरोपी की तलाश कर रही है।