मानव जीवन में करूणा व दया जरूरी
राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी में आयोजित की गई गोष्ठी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी में आयोजित गोष्ठी में विद्यार्थियों को मानव जीवन में करूणा व दया के महत्व के बारे में बताया गया। गोष्ठी का मुख्य विषय ‘करूणा और दया का एक संकल्प’ था।
गुरुवार को महाविद्यालय में गोष्ठी का आयोजन किया गया। प्रजापति ब्रह्मकुमारी विश्वविद्यालय व ओम शांति केंद्र गुरुग्राम से पहुंची ईशु व आरती ने विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के साथ ही करूणा व दया के महत्व की जानकारी दी। कहा कि मानव के जीवन में करूणा व दया का होना भी अति आवश्यक है। हमें हर जरूरतमंद की मदद के लिए तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को कहानियों के माध्यम से सत्य के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। गोष्ठी के दौरान विद्यार्थियों को योग के महत्व के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। इस मौके पर प्राचार्य डा.विजय कुमार अग्रवाल, डा.इंदु मलिक, डा.अरविंद सिंह, डा.भोलानाथ, अशोक कुमार मित्तल, डा.गीता रावत, डा.अनुराग शर्मा, सतीश चंद्र पोखरियाल, सुशील पटवाल, आशीष कुमार, मोनिका रावत आदि मौजूद रहे।