बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा दे सरकार: नेगी

Spread the love

पूर्व काबीना मंत्री ने भेजा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भेजा पत्र
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। प्रदेश के पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने बारिश से प्रभावित हुए बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग की है। कहा कि इसके लिए सरकार को जिलास्तर पर माइक्रो सर्वे भी करवाना चाहिए।
गुरुवार को पूर्व काबीना मंत्री ने इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेजा। उन्होंने कहा कि कहा कि विगत दिनों उत्तराखंड में भारी बारिश ने तबाही मचाते हुए खेत खलिहानों, खेती किसानी सहित आवासीय भवनों, गोशालाओं को भारी क्षति पहुंचायी है। भारी बारिश के चलते आयी आपदा में कई लोगों की अकाल मौत भी हो गयी है, किसानों की खड़ी फसल भी पूरी तरह से बर्बाद हो गयी है, कई लोग बेघर हो गये है, आपदा के चलते कई लोग खुले आसमान के नीचे रहने के लिए मजबूर हो रखे है, ऐसी विकट परिस्थिति में जिलास्तर पर माइक्रो सर्वे करवाने की सख्त जरूरत है। उन्होने प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि तत्काल प्रभाव से जिलास्तर पर माइक्रो सर्वे करवाकर प्रभावितों के नुकसान का आकलन करवाते हुए पर्याप्त मात्रा में मुआवजा दिया जाय, ताकि आर्थिक तंगी झेल रहे लोगों को राहत मिल सके। साथ ही दैवीय आपदा में मृतक आश्रितों को मुआवजा तथा घायलों के इलाज के लिए धनराशि उपलब्ध करवाने की मांग की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *