जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : देवी रोड स्थित श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल में चल रही खेल प्रतियोगिताओं का शुक्रवार को समापन हो गया। इस दौरान कबड्डी प्रतियोगिता में टैगोर हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
श्री गुरू राम राय ऐजुकेशन मिशन के संस्थापक ब्रह्मलीन महंत इंद्रेश चरण दास के जन्म दिवस व बाल दिवस पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। प्रधानाचार्य दिनेश सिंह, उप प्रधानाचार्य तनुका राय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर प्रतियोगिता के अंतिम दिन का शुभारंभ किया। वक्ताओं ने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान प्री-प्राइमरी बालक वर्ग रेल में कृष्णा प्रथम, वेदिका द्वितीय व आदित्य तृतीय रहा। म्यूजिक रेस में आरव नेगी, शिवांश ग्रंथे, बालिका वर्ग बनाना रेल में आयुष गौड़, श्रेयांशी, तन्वी, बालक वर्ग में रौनक, अनिक व गर्विक प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे। प्राइमरी वर्ग पैयर रेस में सुर्यांश प्रथम, सान्वी द्वितीय एवं कनिषा तृतीय रहे। बालक वर्ग कबड्डी में टैगोर हाउस विजेता, सुभाष हाउस उपविजेता रहा। जूनियर बालिका वर्ग कबड्डी में टैगोर हाउस विजेता व तिलक हाउस उपविजेता रहे। सीनियर बालिका वर्ग कबड्डी में टैगोर हाउस विजेता व तिलक हाउस उपविजेता रहा। जबकि, जूनियर बालक वर्ग क्रिकेट में तिलक हाउस विजेता और रमन हाउस उपविजेता रहा। इस मौके पर शिक्षक ब्रिजेंद्र नेगी, संतोष पंत, पूनम बहुखंडी आदि मौजूद रहे।