मतदाता जागरूकता विषय पर प्रतियोगिता, दीक्षा ने मारी बाजी
जयन्त प्रतिनिधि।
अल्मोड़ा। राज्य स्थापना समारोह उत्तराखंड महोत्सव के तहत राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में मतदाता जागरूकता विषय पर विचार गोष्ठी व निबंध प्रतियेगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में दीक्षा नैलवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
रविवार को महाविद्यालय सभागार में आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा लोकतंत्र में मतदाताओं का सर्वोच्च स्थान है। मतदाता के वोट से ही जनप्रतिनिधि का चुनाव होता है। लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिये जिस व्यक्ति की आयु 18 वर्ष पूरी हो चुकी है, उसे मतदाता सूची में नाम शामिल करने की प्रक्रिया पूरी करने, मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिये छात्रों को प्रेरित किया। आजाद भारत के लोकतंत्र की विशेषताएं बताते हुये कहा सशक्त लोकतंत्र के लिये निष्पक्ष व निर्भीक होकर अपने मत का प्रयोग करना आवश्यक है। इस दौरान आयोजित निबंध प्रतियोगिता में दीक्षा प्रथम, गरिमा सनवाल द्वितीय, करन बिष्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। यहां प्रभारी प्राचार्य डॉ. कमल किशोर, उत्तराखंड महोत्सव कार्यक्रम समन्वयक रजनी शर्मा, विनोद कुमार, इला बिष्ट, सुभाष चन्द्र, कौशल कुमार, दयाकृष्ण, दीपा लोहनी, निशा परवीन आदि मौजूद रहे।