प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : आर पी पब्लिक स्कूल तेलीपाड़ा में दो दिवसीय इंटर स्कूल ताइक्वांडों चैंपियनशिप आरंभ हो गई है। प्रतियोगिता के पहले दिन शनिवार की प्रतियोगिताओं का आरंभ मुख्य अतिथि प्रबंधक, सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल रेव्ह फादर जोंस ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रधानाचार्य कुंवर अजीत सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में पौड़ी, बिजनौर व सहारनपुर जनपद के विद्यालयों की 60 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। प्रतियोगिता का फाइनल और पुरस्कार वितरण समारोह रविवार को होगा।
———————