बारिश की वजह से नहीं हुई प्रतियोगिताएं
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जीबी पंत तकनीकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान घुड़दौड़ी की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता जोश का आयोजन बारिश के कारण नहीं हो सका है। ये प्रतियोगिताएं बीते शुक्रवार से शुरू हुई थी, लेकिन एक दिन के बाद ही मौसम का मिजाज बदल गया और तब से लगातार बारिश के होने से अंतिम दौर की प्रतियोगिताओं का आयोजन नहीं हो सका है। हर साल इंजीनियरिंग कॉलेज के दो सौ से अधिक छात्र-छात्राएं इन खेलकूद प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते हैं। जिसमें बालीवॉल, कबड्डी, क्रिकेट, बैंडमिंटन आदि प्रतियोगिताएं होती है। कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ किरीट सेमवाल ने बताया कि मौसम के ठीक होते ही शेष प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।