मेल पर करें स्वच्छता की शिकायत
नैनीताल। नैनीताल जिले में स्वच्छता को लेकर जिला प्रशासन की ओर से नई पहल शुरू की गई है। साफ-सफाई से संबंधित शिकायतों के लिए जिला प्रशासन की ओर से मेल आईडी जारी कर दी गई है। जिसमें शिकायत दर्ज किए जाने पर तत्काल कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल की पहल पर जिला प्रशासन की ओर से जिले में ठोस अपशिष्ट के बेहतर प्रबंधन के लिए ई-मेल आईडीेवसपकूेंजम-बवउचसंपदज/ना़हवअ़पद तैयार की गई है। डीएम गर्ब्याल ने बताया कि जिले को साफ एवं स्वच्छ बनाने के लिए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की है, कि वह सलिड वेस्ट से संबंधित शिकायतों को उक्त आईडी में दर्ज कर सकते हैं। जिससे जिले को स्वच्छ बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि जनसहभागिता के सहयोग से ही पर्यटन शहर सरोवर नगरी एवं पूरे जिले को स्वच्छ रखा जा सकता है। इस संबंध में उन्होंने जिले के संबंधित अधिकारियों को अपने स्तर से प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं।