बारिश के चलते बिजली शिविर में नहीं पहुंचे फरियादी
काशीपुर। भारी बारिश के चलते बिजली विभाग के शिविर में फरियादी नहीं पहुंच पाए। शिविर में केवल पांच शिकायतें आई।उनमें से दो का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। गुरुवार को ग्राम भगवंतपुर रोड स्थित बिजली डिवीजन में उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच का शिविर लगाया था। अफसर तो समय से पुहंच गए थे, लेकिन बारिश के चलते फरियादी नहीं आए। केवल पांच लोग ही बारिश में भीगते हुए शिविर में पहुंचे। उनमें दो लोगों ने ट्यूबवेल कनेक्शन की मांग की। जबकि तीन लोगों ने मीटर बदलने, मीटर और बिल ठीक करने की समस्या रखी। अफसरों ने दो समस्याओं का मौके पर निदान कर दिया। जबकि तीन समस्याओं को निस्तारित करने के बिजली कर्मियों को निर्देश दिए। वरिष्ठ सहायक संदीप सक्सेना ने बताया ट्यूबवेल कनेक्शन को मौके पर स्वीत कर दिया है। यहां टीकाराम जोशी, पीसी पांडे, हिमांशु बहुगुणा, एसडीओ मदनलाल रहे।