हीना पार्किंग निर्माण में अवैघ खनन और भंडारण की शिकायत
उत्तरकाशी(आरएनएस)। पर्यटन केन्द्र हिना के पास स्थित पार्किंग स्थल पर अवैध खनन कर भंडारण का मामला सामाने आया है। यहां पार्किंग का निर्माण कार्य कर रही कार्यदायी संस्था लघु सिंचाई विभाग की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े हुए हैं। बिना अनुमति के खनन कर मिट्टी, पत्थर व बजरी एकत्रित कर राजस्व के क्षति को लेकर मनेरी पुलिस ने डीएम को पत्र लिखकर जांच करने की मांग की है। इधर, मामला संज्ञान में आते ही डीएम अभिषेक रूहेला ने एसडीएम भटवाड़ी को मौके पर जांच करने के निर्देश दिए हैं। मामला गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित हीना का है। जहां चारधाम पर आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए इन दिनों लघु सिचांई विभाग की ओर से पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है। जिस पर स्थानीय लोगों सहित मनेरी पुलिस ने सवाल खड़े किए हैं। थानाध्यक्ष मनेरी अजय सिंह ने जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला को एक पत्र प्रेषित किया। जिसमें उन्होंने अवगत कराया कि हीना (पर्यटन केन्द्र के पास) कार्यदायी संस्था के ठेकेदार द्वारा 250 डम्फर मिट्टी व पत्थर एकत्र किये गये हैं। जिसके लिए उक्त व्यक्ति के पास कोई अनुमति नही है। कहा कि जिस स्थान पर मिट्टी व पत्थर अवैध खनन भंडारण किए जा रहे हैं। वह चारधाम यात्रा का मुख्य पार्किंग स्थल की जगह है। जिसके लिए ठेकेदार की ओर से अवैध रूप से एकत्रित किये गये मिट्टी व पत्थरों का कोई रवन्ना भी नहीं दिखाया गया है और न ही राज्य सरकार को कोई कर अदा किया है । कहा कि इससे राजस्व को भारी नुकसान हो रहा है। इसके साथ ही कार्य की गुणवत्ता भी सही नही है। बहते पानी के ऊपर ही मिट्टी व पत्थर डाले जा रहे हैं। उन्होंने डीएम से उक्त भंडारण की जांच कर कार्यवाही की मांग की है।