परिवहन कारोबारियों के लिए बने शिकायत प्रकोष्ठ
देहरादून। महानगर सिटी बस महासंघ ने केंद्रीय परिवहन मंत्री को पत्र भेजा है। उन्होंने वाहन स्वामी, ड्राइवर और कंडक्टर के लिए केंद्रीय शिकायत प्रकोष्ठ या हेल्पलाइन नंबर जारी करने की मांग की है। अध्यक्ष विजय वर्धन डंडरियाल ने पत्र में बताया कि एमवी ऐक्ट में संशोधन के बाद जुर्माने की राशि में भारी बढ़ोत्तरी हुई है। परिवहन और पुलिस के कुछ अधिकारी द्वेषपूर्ण भावना से चालान करते हैं। संशोधन से पहले भी पुलिस ने कई चालान ऐसी धाराओं में किए हैं, जिसमें पुलिस को अधिकार तक नहीं था। इसमें पीएमओ भी जांच करने को कह चुका है, लेकिन राज्य के अधिकारी मामले को दबा रहे हैं। उन्होंने परिवहन कारोबारियों की सुनवाई के लिए शिकायत प्रकोष्ठ या हेल्पलाइन नंबर जारी करने की मांग की है।