श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह को अज्ञात व्यक्ति की ओर से फोन पर परेशान करने का मामला सामने आया है। आरोपी खुद को साइबर सेल से बताकर लगातार फोन कर रहा है। अब कुलसचिव प्रो. आरके ढोड़ी ने श्रीनगर कोतवाली में इस बाबत तहरीर दी। तहरीर में उन्होंने बताया कि बीते कई दिनों से कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह को एक व्यक्ति अलग-अलग नंबरों से फोन कर मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है। फोन करने वाला व्यक्ति साइबर सेल का हवाला देकर कुलपति पर अनावश्यक दबाव बना रहा है। विवि प्रशासन ने पुलिस से मामले की जांच कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की। (एजेंसी)