कोविड टीकाकरण के लिए शुल्क लिए जाने की शिकायत, स्वास्थ्य विभाग ने नकारा
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। कोविड महामारी के संक्रमण को रोकने की दिशा में सरकार तेजी से कोविड टीकाकरण करा रही है, लेकिन टीकाकरण को लेकर जिले के विकासखंड कोट में शुल्क लिए जाने की शिकायत मिली है। क्षेत्र की एक ग्राम पंचायत की प्रधान ने पीएचसी केंद्र प्रभारी से शिकायत पर स्पष्टीकरण मांगा है। वहीं कोट ब्लाक के चिकित्सा प्रभारी का कहना है कि टीकाकरण का किसी से कोई शुल्क नहीं लिया गया है। ओपीडी पर्ची का शुल्क लिया गया। शिकायत के बाद ओपीडी शुल्क लिया जाना भी बंद कर दिया गया है।
विकासखंड कोट स्थित पीएचसी बेतालधार में ग्रामीणों ने कोविड टीकाकरण के लिए शुल्क लिए जाने की शिकायत ग्राम प्रधान जामरी रेखा बलूनी से की। प्रधान बलूनी ने केंद्र प्रभारी से टीकाकरण को लेकर लिए जा रहे शुल्क पर स्पष्टीकरण मांगा है। प्रधान जामरी रेखा बलूनी ने बताया कि पीएचसी बेतालधार क्षेत्र के जामरी, खोला, पाली, मकलोडी, डडोगी सहित 21 गांवों के स्वास्थ्य का आधार है। क्षेत्र के ग्रामीणों ने केंद्र में कोविड टीकाकरण को लेकर 13 रुपए शुल्क लिए जाने की शिकायत मिली। कहा कि बड़ी संख्या में ग्रामीणों की शिकायत मिलने पर केंद्र प्रभारी से मामले में स्पष्टीकरण लिया गया है। प्रधान बलूनी ने बताया कि पीएचसी बेतालधार न्याय पंचायत जामरी में स्थित है। यह न्याय पंचायत राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की गृह न्याय पंचायत है। उन्होंने बताया कि इस न्याय पंचायत के तहत सांसद बलूनी का पैतृक गांव नकोट भी शामिल है। वहीं कोट ब्लाक के चिकित्सा प्रभारी डॉ. अशोक तोमर ने कहा कि कोविड टीकाकरण को लेकर पीएचसी बेतालधार में किसी भी ग्रामीण से शुल्क नहीं लिया गया है। कहा कि टीकाकरण नि:शुल्क किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अस्पताल पहुंच रहे ग्रामीणों से ओपीडी शुल्क के रुप में 13 रुपए लिए गए हैं। शिकायत मिलने के बाद, यह शुल्क लेना भी बंद कर दिया गया है।