नहर पर अतिक्रमण की सीएम पोर्टल पर की शिकायत

Spread the love

रुद्रपुर()। ग्राम मजरा शीला में नहर पर बने पुलिया के पास लगातार हो रहे अवैध अतिक्रमण से नहर का जल प्रवाह बाधित हो रहा है। इसका सीधा असर किसानों की सिंचाई व्यवस्था पर पड़ रहा है। खेतों में समय से पानी न पहुंचने के कारण कई किसान परेशान हैं। शिकायतकर्ता शाकिर अली ने इस संबंध में सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण भी किया। शाकिर अली का कहना है कि नहर की मूल संरचना को सुरक्षित रखना और जल प्रवाह सुचारु बनाए रखना बेहद जरूरी है। उन्होंने प्रशासन से अतिक्रमण हटाने की मांग की है। सिंचाई विभाग के अधिकारी अनिल ने बताया कि विभाग नहर पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर गंभीर है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द एक ओर से कार्रवाई शुरू की जाएगी और शेष हिस्सों में भी चरणबद्ध तरीके से कार्यवाही की जाएगी। साथ ही अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया पूरी तरह कानूनी नियमों के अनुसार होगी, ताकि अव्यवस्था न फैले। गांव के लोग अब सिंचाई विभाग की कार्रवाई की प्रतीक्षा कर रहे हैं। ग्रामीणों को उम्मीद है कि प्रशासन शीघ्र कदम उठाकर किसानों की समस्या का समाधान करेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *