सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत, आंदोलन की चेतावनी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विभिन्न संगठनों ने कुछ लोगों पर राजकीय इंटर कालेज कोटद्वार के समीप सरकारी भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। कहा कि यह व्यक्ति उक्त भूमि पर कब्जा कर यहां शौचालय का निर्माण करवाना चाहता हैं। जिसका संगठन विरोध करता हैं। कहा कि यदि जल्द इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो संगठन एकजुट होकर आंदोलन करेगा।
इस संबंध में सदस्यों ने तहसील में पहुंचकर उपजिलधिकारी को ज्ञापन दिया। राजकीय इंटर कालेज के समीप सरकारी भूमि पर एक व्यक्ति स्थाई निर्माण कर रहा है। उक्त व्यक्ति अपने को लखनऊ का रहने वाला बता रहा है। साथ ही शासन-प्रशासन को निर्माण करवाने के एवज में पांच लाख रूपए दिए जाने की बात कह रहा है। कहा कि मंगलवार देर रात को उक्त व्यक्ति ने सड़क पर गड्डे खोद कर वहां कालम खड़े कर दिए। स्थानीय लोगों के विरोध जताने के साथ ही स्वयं स्थाई निर्माण कार्य को रूकवा दिया। साथ ही इस संबंध में पुलिस को भी सूचना दी। मांग पत्र में सरकारी भूमि पर निर्माण करने वाले व्यक्ति पर कठोर कार्यवाही करने की मांग की गई है। इस मौके पर विनोद डबराल, रंजना रावत, दिलवर प्रताप सिंह, प्रवेश रावत, राजीव जखमोला, कृपाल सिंह, प्रदीप नेगी, विजय नेगी, मनोज रावत, महावीर सिंह नेगी मौजूद रहे। इधर, विद्यालय से सटी सरकारी भूमि पर निर्माण के खिलाफ वरिष्ठ नागरिक संगठन, शिक्षक अभिभावक संघ, अखिल भारतीय वैश्य अग्रवाल महासंगठन, विद्यालय प्रबंध समिति ने भी उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी को ज्ञापन सौंप कार्य पर रोक लगाने की मांग की है।