मतदाता के पहुंचने से पहले पड़ा वोट, लिस्ट से नाम गायब होने की शिकायतें
हल्द्वानी। एमबीपीजी कलेज में बनाए गए निर्वाचन कंट्रोल रूम सी-विजिल, जिला संपर्क केंद्र और पुलिस विभाग का संयुक्त कंट्रोल रूम बनाया गया था। यहां जिला प्रशासन के टोल-फ्री नम्बर और दूसरे नंबरों पर लोगों द्वारा मतदान दिवस पर आई समस्याओं को बताया। केंद्र पर कुल 19 शिकायतें दर्ज की गईं। संबंधित क्षेत्र के सेक्टर मजिस्ट्रेट के माध्यम से समाधान कराया गया।
कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार सबसे ज्यादा शिकायतें वोट लिस्ट में नाम न होने की मिली। कर्मचारियों ने बताया कि निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर ऐसे लोगों के बूथ दर्ज थे। इसकी सूचना प्रदान की गई, लेकिन मतदाता सूची में नाम से जुड़ी समस्या के समाधान को संबंधित क्षेत्र के बीएलओ के पास लोगों को भेजा। साथ ही कालाढूंगी विधानसभा के बूथ नंबर 56 से मतदाता तारा चंद्र त्रिपाठी ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके पहुंचने पर किसी अन्य व्यक्ति ने मतदान किया है। इस पर उनको टेंडर वोट डालने की जानकारी दी गई। साथ ही हल्द्वानी विधानसभा में नगर निगम इंटर कलेज बूथ के पास कुछ लोगों ने जबरन भीड़ जमा करने की शिकायत दर्ज हुई। इसके अलावा सी-विजिल एप के माध्यम से एफएसटी दलों ने 5 शिकायतें भेजीं। इनमें 5 नैनीताल क्षेत्र और 1 हल्द्वानी से थी।