जनसंवाद में पानी, सड़क, बिजली और शिक्षा की शिकायतें दर्ज
रुद्रप्रयाग : मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जीएस खाती की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों की कुल 15 शिकायतें दर्ज की गई। जिसमें पेयजल, सड़क, विद्युत, शिक्षा आदि शिकायतें सामने आई। 8 शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया, जबकि शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया। ग्राम प्रधान पिल्लू लता देवी ने शिकायत दर्ज करते हुए कहा कि गांव में विद्युत खंबों और झूलते विद्युत तारों से हमेशा अप्रिय घटना का अंदेशा बना रहता है जिन्हें अविलंब सही किया जाना जरूरी है। चमेली के ग्रामीणों ने बेडूबगड से रूमसी भौंसाल मोटर मार्ग पर पुश्ता निर्माण कार्य में हुई लापरवाही, रतूड़ा निवासी देवी लाल ने उनके आवास के समीप सोलर लाईट न लगाने तथा वार्ड नंबर 3 निवासी मोहन सिंह नेगी ने कोटेश्वर शंकराचार्य चिकित्सालय मोटर पर लोनिवि द्वारा बनाई गई नाली के क्षतिग्रस्त होने, बांसी गांव धर्मेंद्र सिंह ने उनके बीमार पुत्र के ईलाज के लिए रेड क्रॉस सोसायटी से आर्थिक सहायता देने, डांगी गांव की आईशा और डडोली गांव के राजेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराने की मांग की। (एजेंसी)