संवाद कार्यक्रम के लिए तैयारी करें पूरी : सीडीओ
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भारत सरकार की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं के लाभांवित लाभार्थियों के साथ संवाद कार्यक्रम 31 मई को आयोजित किया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के लिए नामित किए गये अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम स्थलों पर समुचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। कार्यक्रम प्रेक्षागृह पौड़ी तथा कृषक विज्ञान केंद्र भरसार में आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर इस अवसर पर पीडी संजीव कुमार रॉय, मुख्य शिक्षा अधिकारी आंनद भारद्वार, मुख्य कृषि अधिकारी अमरेंद्र चौधरी, पीडी स्वजल दीपक रावत, लीड बैंक अधिकारी अनिल कटारिया, ईओ प्रदीप बिष्ट सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।