30 नवंबर तक सड़कों का निर्माण कार्य करें पूर्ण
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने ली अधिकारियों की बैठक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सड़क निर्माण कार्यों को लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने विभाग के अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि 30 नवंबर तक सभी लंबित सड़क निर्माण कार्यों को पूर्ण किया जाए एवं जिन निर्माण कार्यों को प्रारंभ नहीं किया गया है उन्हें शीघ्र ही शुरू किया जाएं।
बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने लोक निर्माण विभाग के निर्माण कार्यों को योजनाबद्ध ढंग से तेजी के साथ संचालित कर निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दिशा में स्वीकृत निर्माण कार्यों की निविदा प्रक्रिया पूर्ण करने सहित तत्काल कार्यादेश जारी करने और संबंधित निर्माण कार्यों को प्रारंभ किए जाने के लिए कहा। उन्होंने कहा की निर्माण कार्यों को नियमित रूप से संचालित करने के साथ ही मॉनिटरिंग कर तकनीकी मापदण्डों एवं गुणवत्ता का परिपालन किया जाये तथा नियत समय पर कार्यों को पूर्ण किया जाये। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता डीपी सिंह, सहायक अभियंता अजीत सिंह, सहायक अभियंता दीपेंद्र रावत, सहायक अभियंता संतोष भारद्वाज मौजूद रहे।