डेढ़ माह में पूरा करें भवन का निर्माण कार्य
चम्पावत। डीएम नवनीत पांडेय ने आरसेटी भवन का निर्माण कार्य डेढ़ माह में पूरा करने के निर्देश दिए। निर्माणाधीन भवन के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि राजस्व उप निरीक्षकों को प्रशिक्षण इसी संस्थान में दिया जा सकेगा। शनिवार को डीएम नवनीत पांडेय ने आरसेटी के निर्माणधीन भवन का निरीक्षण किया। बताया गया कि आरसेटी भवन का निर्माण 2़20 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। डीएम ने कार्यालय कक्ष, कक्षों, शौचालयों, डोरमेट्री आदि को देखा। उन्होंने निर्माण कार्य में संतोष जताया। उन्होंने शेष दो कक्षों, किचन, शौचालयों आदि का निर्माण डेढ़ माह में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नए तैनाती वाले राजस्व उप निरीक्षकों को इसी भवन में प्रशिक्षण दिया जाएगा। निरीक्षण में एडीएम हेमंत कुमार वर्मा, एसडीएम सौरभ असवाल, तहसीलदार ज्योति धपवाल, राजस्व उप निरीक्षणाषभ कुमार आदि मौजूद रहे।