15 मार्च तक पूर्ण करें विकास कार्य रू सीडीओ
चम्पावत। सीडीओ राजेंद्र सिंह रावत ने जिला योजना की धीमी गति पर नाराजगी जताई है। उन्होंने आगामी 15 मार्च तक सभी विकास कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
मंगलवार को विकास भवन सभागार में सीडीओ ने जिला योजना के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने विकास कार्यों की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए सभी निर्माण कार्य 15 मार्च तक पूरा करने को कहा। इसके अलावा उन्होंने राज्य सेक्टर, केंद्र पोषित और बीस सूत्रीय कार्यक्रम के कार्यों के बारे में भी जानकारी ली। कहा कि जिस विकास कार्य में धनराशि खर्च करने में दिक्कत आ रही है, उसे फरवरी में ही खत्म कर दें। उन्होंने निर्माण कार्यों के भौतिक निरीक्षण के लिए अध्यापकों को मौके पर भेजने के निर्देश दिए। बैठक में डीएसटीओ दीप्तकीर्ति तिवारी, लोनिवि के ईई एमसी जोशी, जल संस्थान के बिलाल यूनुस, उरेड के परियोजना अधिकारी मनोज कुमार बजेठा, सहायक खेल अधिकारी चंदन बिष्ट, जिला युवा कल्याण प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी बीएस रावत मौजूद रहे।