केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों को तेजी से पूरा करेंरू मुख्य सचिव
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम यात्रा तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रदेश के मुख्य सचिव ड एसएस संधू ने केदारनाथ धाम का हवाई सर्वे किया। इस दौरान जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मुख्य सचिव को यात्रा तैयारियों के साथ ही केदारनाथ में हो रहे पुनर्निर्माण कार्यो की जानकारी दी। मुख्य सचिव ने इसके बाद रुद्रप्रयाग में अफसरों के साथ बैठक ली।
शनिवार को मुख्य सचिव ड़ एसएस संधू ने गुलाबराय से हेलीकप्टर द्वारा केदारनाथ का हवाई सर्वे किया। इस दौरान उनके साथ डीएम मयूर दीक्षित एवं पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे मौजूद थे। मुख्य सचिव ने जिलाधिकारी से केदारनाथ धाम में अब तक हुई तैयारी और अन्य सभी व्यवस्थाओं की व्यापक जानकारी ली। सीएस ने डीएम मयूर दीक्षित एवं लोनिवि के एसई लोनिवि राजेश शर्मा को निर्देश दिए हैं कि केदारनाथ धाम में जो भी पुनर्निर्माण कार्य किए जा रहे हैं उन कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि केदारनाथ में जो भी निर्माण सामग्री की जरूरत है उसे यात्रा शुरू होने से पूर्व प्राथमिकता पर धाम पहुंचा दिया जाए। उन्होंने सोनप्रयाग में यात्रियों का उचित स्वास्थ्य परीक्षण कराने, हैली सेवा कंपनियों के कार्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगवाने, पुलिस के जवान तैनात करने, सफाई व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखने, यात्रा पैदल मार्ग एवं धाम में संचालित होने वाले होटल, ढाबों से भी फीड बैक लेने, सुलभ शौचालय एवं यात्रा मार्ग में सफाई व्यवस्था के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने, यात्रा कंट्रोल रूम संचालित करने, केदारनाथ धाम में यात्रियों के ठहरने के लिए उचित आवास व्यवस्था करने, ट्रैक रूट एवं धाम में विद्युत आपूर्ति सुचारू रखने आदि निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे, डीएफओ रुद्रप्रयाग अभिमन्यु, लोनिवि के एसई राजेश शर्मा, एडीएम दीपेंद्र सिंह नेगी, सीएमओ ड एचसीएस मार्तोलिया, सीओ प्रबोध कुमार घिल्डियाल, एसडीएम अपर्णा ढौंडियाल, लोनिवि के ईई जीएस रावत, तहसीलदार मंजू राजपूत आदि मौजूद थे।