मुख्य विकास अधिकारी ने ली जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक
जयन्त प्रतिनिधि।
चमोली : मुख्य विकास अधिकारी डा. अभिषेक त्रिपाठी की अध्यक्षता में गुरुवार को जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने योजना के कार्यों की समीक्षा करते हुए जल संस्थान और पेयजल निगम के अधिकारियों को अवशेष कार्यों में तेजी लाने और समय पर गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
विकास भवन में आयोजित बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने जल संस्थान और पेयजल निगम के अधिकारियों को जल जीवन मिशन की योजनाओं के कार्यों में तेजी लाते हुए शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने योजना को पूर्ण करने में आ रही समस्याओं को लेकर समन्वय स्थापित कर निस्तारण करने की बात कही। साथ ही उन्होंने हर घर जल के तहत राजस्व ग्रामों के पंजीकरण कार्य को पूर्ण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने सोर्स जियो टैग की समीक्षा करते हुए जल संस्थान और पेयजल निगम के अधिकारियों को अवशेष 105 सोर्स टैग करने की बात कही। बैठक में जल जीवन मिशन के नोडल और जल संस्थान के अधीक्षण अभियंता ने जल जीवन मिशन की जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में वर्तमान तक मिशन के तहत 1137 योजनाओं का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जबकि 99 योजनाओं का निर्माण कार्य विभिन्न स्तरों पर गतिमान है। उन्होंने बताया कि जनपद में वर्तमान तक 741 राजस्व ग्राम में प्रमाणीकरण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जबकि 105 गांवों में प्रमाणीकरण की प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए कार्य किया जा रहा है। बताया कि जनपद में 1338 सोर्स जियो टैग के सापेक्ष वर्तमान तक 1232 सोर्स टैग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इस मौके पर परियोजना अधिकारी आनंद भाकुनी, डीडीओ केके पंत, पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता राजेश कुमार, अरुण प्रताप, जल संस्थान के अधिशासी अभियंता मुकेश कुमार और सहायक अभियंता राहुल राय मौजूद थे।