जल जीवन मिशन के कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूरा करें
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जल जीवन मिशन की बैठक में डीएम ने जल संस्थान व जल निगम के अफसरो को गुणवत्ता के साथ कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। कहा कि हर महीने दिए गए लक्ष्यों के सापेक्ष कार्यों में तेजी लाई जाए।
बुधवार को एनआईसी कक्ष में बैठक लेते हुए जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने सभी अफसरों को जल जीवन मिशन के तहत पूरे हो चुके कार्यों को पोर्टल पर भी अपलोड करने के निर्देश दिए। कहा कि जल जीवन मिशन के तहत जिस अफसर के स्तर से कार्यों में तेजी नहीं जाएगी उसकी जिम्मेदारी तय की जाएगी। बताया गया कि जल जीवन मिशन के तहत कुल 2764 कार्य होने है जिनमें से 2002 कार्य पूरे हो चुके हैं और 752 कार्य प्रगति पर हैं व 10 कार्यों पर जल्द कार्य शुरू कर जाएगा। बैठक में सीडीओ अपूर्वा पांडेय, अधिशासी अभियंता जल संस्थान एसके रॉय, जल निगम श्रीनगर दीक्षा नौटियाल, पीएम स्वजल दीपक रावत, एसडीओ वन विभाग लक्की शाह आदि शामिल रहे।